बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उलटा कर देने वाले बयान के संदर्भ में कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह बिहार है. जो उलटा करेंगे, बिहारी उसको सीधा कर देंगे. यह बुद्ध, महावीर स्वामी, कर्पूरी ठाकुर , नीतीश और लालू की धरती है.
कुछ लोगों ने बिहार को अपने टारगेट पर ले रखा
तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोगों ने बिहार को अपने टारगेट पर ले रखा है. जब तमिलनाडु के लोगों से लड़ाने की साजिश नाकामयाब हो गयी, तो दंगा कराने की साजिश रची गयी. हालांकि, सरकार दंगा कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. सरकार पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है.
हिंसा की हो रही जांच
डिप्टी सीएम ने कहा कि रामनवमी के मौके पर 118 जगह शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस और शोभायात्रा निकाली गयी. लेकिन बिहारशरीफ और सासाराम में दंगे भड़काने की कोशिश की गयी. जो भी इसमें संलिप्त होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
राज्य में अमन-चैन कायम किया जाएगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता रहे या नहीं रहे, राज्य में अमन-चैन जरूर कायम किया जायेगा. इसके लिए जो संभव होगा वह करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी लोग बिहार पर बुरी नजर डालेंगे, बिहारी उनको उलटा से सीधा कर देंगे. गुजरात के वे लोग जो यहां अलग-अलग प्रवचन देते हैं, वह भूल जाते हैं कि बिहार ने ही मोहनदास को महात्मा गांधी बनाया था.
Also Read: एक राज कर रहा, दूसरा उनका एजेंट… नीतीश कुमार ने मोदी, शाह और ओवैसी पर बोला हमला
आरएसएस और भाजपा के डिजाइन में न फंसे बिहार की जनता
डिप्टी सीएम ने बिहार के लोगों से अपील की है कि भाजपा और आरएसएस के डिजाइन में न फंसे. उन्होंने कहा कि आखिर 85 फीसदी हिंदुओं को पंद्रह फीसदी से कैसे खतरा हो सकता है? तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि कुल मिला कर असल मुद्दों मसलन महंगाई और बेरोजगारी आदि से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की गतिविधियां करायी गयी हैं. तेजस्वी यादव ने यह बातें दिल्ली से पटना लौटने पर स्थानीय एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कही हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट