बिहार के डॉक्टर और नर्सों के लिए बड़ी खुशखबरी, तेजस्वी यादव ने पोस्टिंग को लेकर किया बड़ा एलान

स्वास्थ्य सेवा में काम करने वाले डॉक्टरों और नर्सों को उपमुख्यमंत्री ने होम डिस्ट्रिक्ट में पोस्टिंग की बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में इसकी विधिवत घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 7:15 AM
feature

स्वास्थ्य सेवा में काम करने वाले डॉक्टरों और नर्सों को उपमुख्यमंत्री ने होम डिस्ट्रिक्ट में पोस्टिंग की बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में इसकी विधिवत घोषणा की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों और नर्सों को उनके होम डिस्ट्रिक्ट में पोस्टिंग करने की तैयारी कर रहा है. साथ ही नर्सों के एएनएम का स्टेट कैडर भी बनाया जा रहा है. इस कैडर के तैयार होने से एएनएम का अलग कैडर हो जायेगा. साथ ही उनको गृह जिला में पदस्थापित भी किया जायेगा. उन्होंने फिर कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने के लिए सभी प्रकार के एक लाख 60 हजार चिकित्सकों, नर्सों और पारा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति की जायेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने फाइलेरिया की सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि गृह जिले में पदस्थापित चिकित्सक व नर्स पूरी तरह से बिहारी सम्मान के लिए काम करेंगे , तो मरीजों को अधिक- से- अधिक लाभ होगा. अब विभाग द्वारा पब्लिक हेल्थ कैडर तैयार किया जा रहा है. इससे मानव बल का मानकों के अनुसार पदस्थापन करने में सुविधा होगी.

राज्य के 24 जिलों में चलाया जायेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को खुद फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खाकर सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत पटना के ज्ञान भवन से की. उनके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और विभिन्न पार्टनर एजेंसी के पदाधिकारियों ने भी दवा का सेवन किया. सर्वजन दवा सेवन अभियान राज्य के 24 जिलों में चलाया जायेगा, जिसमें 16 जिलों में दो प्रकार की दवा और आठ जिलों में तीन प्रकार की दवाएं खिलायी जायेंगी. दवा खिलाने के लिए 30 हजार टीमों को लगाया गया है जो लोगों के पास जाकर दवा खिलायेंगी. कार्यक्रम में सिने स्टार मनोज वाजपेयी का वीडियो संदेश भी सुनाया गया.

महिला चिकित्सकों के लिए अस्पतालों में अलग से शौचालय

महिला चिकित्सकों के लिए अस्पतालों में अलग से शौचालय का निर्माण होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने जा रही है. इसके साथ ही मिशन 60 दिन को आगे बढ़ाते हुए पुराने अस्पताल भवनों को तोड़ कर नया बनाया जायेगा और आवश्यकता होगी, तो उन भवनों का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा मनोबल को बढ़ाने के लिए जूनियर डॉक्टरों की छात्रवृत्ति में इजाफा किया गया है. आयुष चिकित्सकों का वेतनमान विसंगति को दूर करते हुए 65 हजार और विशेषज्ञ चिकित्सकों का वेतनमान 85 हजार किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version