Bihar Politics: तेजस्वी यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बिहार के बड़े नेता के दावे से मची सनसनी

Bihar Politics: भाजपा सांसद शंभू शरण पटेल ने दावा किया है कि साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि राजद नेता तेजस्वी यादव हार रहे हैं और इसी हार के डर से वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

By Prashant Tiwari | June 15, 2025 2:45 PM
an image

Bihar Politics:  बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है.  एनडीए और इंडिया ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच इस बीच इंडी अलायंस की बैठकों पर तंज कसते हुए बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में राजद नेता तेजस्वी यादव हार रहे हैं और इसी हार के डर से वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

 खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं तेजस्वी:  शंभू शरण पटेल 

भाजपा सांसद शंभू शरण पटेल ने रविवार को कहा कि इंडी अलायंस को यह सोचने की जरूरत नहीं है कि एनडीए में क्या चल रहा है. उन्हें तो यह सोचना चाहिए कि वे एक बार फिर से चुनाव हारने वाले हैं. हमारे सूत्र बताते हैं कि तेजस्वी यादव खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. जिस सीट से वह विधानसभा में पहुंचे थे, उस सीट से अगर चुनाव लड़ते भी हैं तो करीब 1 लाख वोट से हारेंगे. 

तुरंत माफी मांगे लालू यादव: बीजेपी सांसद 

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के एक वायरल वीडियो पर भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि लालू यादव ने संविधान निर्माता बाबासाहेब का अपमान किया है. अंबेडकर की तस्वीर उनके पैरों के पास रखकर उनके पार्टी कार्यकर्ता फोटो खींच रहे थे. लालू यादव ने 140 करोड़ भारतीयों का अपमान किया है. अगर यह गलती थी तो उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए थी. यह कृत्य बेहद निंदनीय है. इस घटना पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को इस मामले पर संज्ञान लेकर माफी मांगनी चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महागठबंधन ‘ठग गठबंधन’ है 

वहीं, बिहार में इंडिया ब्लॉक की हो रही बैठकों पर भाजपा सांसद ने कहा कि महागठबंधन ‘ठग गठबंधन’ है. चुनाव के लिए सिर्फ गठबंधन और बैठक करते हैं. जबकि एनडीए एकजुट है और लगातार काम कर रहा है. इंडी अलायंस के लोग तो चुनाव के वक्त बैठक करते हैं. हम लोग चुनाव के लिए नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के विकास के लिए हमेशा बैठक करते हैं. 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Monsoon Update: बिहार में इस दिन एंट्री लेगा मानसून, होगी भयंकर बारिश, गिरेगा ठनका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version