तेजस्वी यादव ने फ्लाइट के अंदर की बात बतायी, नीतीश कुमार भी उसी विमान में कर रहे थे सफर…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे .दोनों ने एक ही विमान में यात्रा की.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 5, 2024 2:12 PM
an image

मंगलवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आया और एनडीए को फिर सरकार बनाने के लिए जनादेश मिला है. इस बार भाजपा अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी लेकिन एनडीए के साथी दलों को मिलाकर बहुमत से काफी अधिक सीटें गठबंधन के पास है. वहीं दिल्ली में एनडीए की बैठक बुधवार को होने जा रही है जिसमें हिस्सा लेने सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंचे हैं. इधर तेजस्वी यादव भी उसी फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली पहुंचे जिसमें नीतीश कुमार यात्रा कर रहे थे. यात्रा के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत भी की.

दिल्ली रवाना हुए नीतीश व तेजस्वी

बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एकसाथ फ्लाइट में दिखे. दोनों नेता दिल्ली में अपने-अपने गठबंधनों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना से रवाना हुए थे. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद दिल्ली में सियासी नेताओं का जुटान हो रहा है. एकतरफ जहां भाजपा को अकेले बहुमत नहीं हासिल कर पाने के बाद इंडिया गठबंधन की भी बैठक को अहम माना जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नयी सरकार बनाने की तैयारी में जुटी भाजपा भी अपने साथी दलों के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर मंथन करेगा.

ALSO READ: बिहार में गदगद है चिराग पासवान का कुनबा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले सभी नवनिर्वाचित सांसद

एक फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली गए नीतीश-तेजस्वी

पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में एकसाथ सफर कर रहे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर जब सामने आयी तो सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरमाया. लोग इस तस्वीर के मायने अपने-अपने तरीके से निकालने लगे. तेजस्वी यादव के साथ राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद थे. वहीं तेजस्वी यादव ने दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत की तो सफर का अनुभव बताया.

तेजस्वी ने फ्लाइट के अंदर की बात बतायी…

तेजस्वी यादव ने मीडिया ने जब सवाल किया कि भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला है. क्या आपलोग सरकार बनाने की कोशिश करेंगे तो तेजस्वी ने कहा कि अभी धैर्य रखिए. देखिए क्या होता है आगे. वहीं फ्लाइट में नीतीश कुमार के साथ सफर करने के सवाल पर बोले कि नमस्कार, प्रणाम, दुआ हुई है. बाकि आगे-आगे क्या होता है वो देखते जाइए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version