गोपालगंज जिलान्तर्गत थावे मंदिर परिसर का सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसे ध्यान में रखते हुए यहां 28.97 करोड़ रुपये की राशि से प्रवेश द्वार, परिसर स्थित दोनों तालाब का विकास, जनसुविधाओं का निर्माण.
मंदिर में प्रवेश हेतु कतार प्रबंधन, रहसु मंदिर परिसर में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, 800 दुकानों का निर्माण, दोनों यात्री निवास का जीर्णोद्धार, वाटर कियोस्क, दोनों तालाबों में फाउन्टेन और बड़े तालाब में Musical Fountain का प्रावधान किया गया है.
इस योजना के अन्तर्गत पूरे परिसर के सौन्दर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्य हेतु पूरे परिसर को 3 जोन में बांटा गया है. जिसमें पहला जोन दुकानों के लिए आवंटित किया गया है. इसके तहत लगभग 800 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है. जिसमें पहले चरण में 200 दुकानों का निर्माण किया जाना है, शेष दुकानों का निर्माण दूसरे चरण में किया जाना है, इस योजना के तहत सभी दुकानें पक्की होंगी.
इसी जोन में गोपालगंज सिवान एनएच पर गोल चक्र के समीप एक भव्य मुख्य प्रवेश द्वार प्रस्तावित किया गया है, जो अगंतुकों को मन्दिर परिसर की ओर आकर्षित करेगा. पूरे जोन में जगह-जगह पानी पीने की उचित व्यवस्था भी की जायेगी. जोन 2 के अन्तर्गत थावे माता मन्दिर में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन एवम मन्दिर में प्रवेश हेतु कतार प्रबन्धन की व्यवस्था की जायेगी. छोटे तालाब का सौन्दर्यीकरण कर चारों तरफ श्रद्धालुओं के बैठने की उचित व्यवस्था की जायेगी. इस क्षेत्र को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जायेगा. इस जोन में किसान भवन के पीछे एक सुलभ शौचालय एवम् पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी. मन्दिर के पीछे वीआईपी गेस्ट हाउस एवम् उनके लिए पार्किंग भी प्रस्तावित है.
जोन 3 के अन्तर्गत भक्त रहषु मन्दिर व बड़े तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य किया जाना है. रहषु मन्दिर के दक्षिण में एक ग्रीन लॉन भी प्रस्तावित है, जो कि श्रध्दालु भजन किर्तन में उपयोग कर पायेंगे. बडे तालाब में म्युजिकल फाउण्टेन के साथ चारों तरफ उचित लाईटिंग और सिढ़िदार बैठने की व्यवस्था एवम् लॉन प्रस्तावित है. जिस पर बैठ कर पर्यटक दिन में तालाब का विहंगम दृश्य तथा शाम को म्युजिकल फाउण्टेन का आनन्द ले पायेंगे. तालाब के ऊपर एक मेटल फुट ओवर ब्रिज प्रस्तावित है, जिससे आप तालाब के उपर से एक तरफ से दूसरी तरफ जा पायेंगे तथा पर्यटक ब्रिज पर सेल्फी भी ले पायेंगे. इस जोन में स्थित दोनों यात्री निवास का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना है. इस जोन में चिल्डेन पार्क भी प्रस्तावित किया गया है, जिससे बच्चे भी इसका आनन्द उठा पायेंगे.
उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा शिलान्यास किया गया. इससे यहां न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि यहां पर्यटन का भी संपूर्ण विकास होगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट