सोन नदी पर पुल बनने से गढ़वा के श्रीनगर और बिहार के पडुका गांव की दूरी होगी कम, जानें कैसे

झारखंड स्थापना दिवस से एक दिन पूर्व सोमवार (14 नवंबर, 2022) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य वासियों को तोहफा दिया है. सोन नदी पर पुल निर्माण को लेकर शिलान्यास किया. इस पुल के बनने से झारखंड समेत चार राज्यों में आने-जाने की दूरी कम होगी.

By Samir Ranjan | November 14, 2022 6:24 PM
an image

Jharkhand Foundation Day: झारखंड और बिहार के बीच सोन नदी के बीच 1500 मीटर लंबे ऐतिहासिक पुल का शिलान्यास सोमवार को किया गया. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम एवं रोहतास सांसद छेदी पासवान ने सोन नदी पार बिहार के नौहट्टा प्रखंड स्थित पड़ुका के पास संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिलान्यास किया. इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार में आने वाले कुछ सालों में कई एक्सप्रेस-वे बनेगी. साथ ही कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा. बिहार और झारखंड सहित छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की दूरी कम हो जायेगी.

केंद्रीय मंत्री ने सोन नदी पर पुल निर्माण का किया शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोलकाता- वाराणसी सड़क मार्ग के अलावा पटना-सासाराम ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने जा रहा है. इससे पटना से सासाराम की दूरी महज 118 किलोमीटर रह जाएगी. इस पुल से पडुका गांव के दूसरे छोर स्थित झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत कांडी प्रखंड के श्रीनगर गांव को जोड़ा जाएगा. शिलान्यास के अवसर पर झारखंड और बिहार दोनों ही राज्य के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों में इस पुल के शिलान्यास को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

तेजस्वी यादव एवं गडकरी ने एक-दूसरे की प्रशंसा की

सोमवार को सोन नदी पर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. श्री गडकरी ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के सड़क परिवहन संबंधी जो भी योजनाएं लेकर आएंगे, उनको कार्यालय तुरंत मंजूरी देगा. वह चाहते हैं कि बिहार का तेजी से विकास हो. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और नयी सड़कें भी बनाई जा रही है. पटना से सासाराम के बीच भी नई सड़क का निर्माण होगा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी नितिन गडकरी की खूब प्रशंसा की.

Also Read: झारखंड स्थापना दिवस से पहले नितिन गडकरी देंगे सोन नदी पर पुल का तोहफा,गढ़वा सहित इन राज्यों को मिलेगा लाभ

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

उन्होंने कहा कि वे नितिन गडकरी के कार्यशैली से प्रभावित हैं. उनसे बहुत कुछ सीखते रहें हैं. केंद्र के सभी मंत्री उनके जैसे हो जाएं, तो विकास तेजी से होगा. तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी के सामने बिहार को विशेष राज्य की दर्जा की बात की. उन्होंने कहा कि देश के अन्य प्रांतों के विकास की रफ्तार से बिहार को रफ्तार में लाने के लिए विशेष सहायता की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी एक विकासशील एवं प्रगतिशील सोच के व्यक्ति हैं.

24 महीने में होगी पुल बनकर तैयार

टू लेन के 1500 मीटर लंबे इस पुल की चौड़ाई 18 मीटर होगी. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि पहुंच पथ सहित 210 करोड़ रुपये है. पहुंच पथ की लंबाई 550 मीटर है जिसमें गढ़वा जिला के श्रीनगर की तरफ 250 मीटर तथा रोहतास जिला के पंडुका की तरफ 400 मीटर की दूरी है. इस पुल का निर्माण कार्य 24 महीने में पूरा करना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version