Bihar News: बिहार पंचायत चुनाव कराने आये मतदान कर्मी की मौत, सुबह टहलने के दौरान गिर हो गये थे बेहोश

Bihar News वे पीरपैंती प्रखंड के एलएन इन्टरस्ट्रीय स्कूल स्थित मतदान कराने शनिवार की रात में अपने अन्य सहयोगियों के साथ पहुंच गए थे. वे रविवार की सुबह टहलने निकले थे, उसी क्रम में वे गिर गए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2021 1:50 PM
an image

Bihar Panchayat Election 2021: बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी. पंचायत चुनाव कराने वाले मतदान कर्मी मतदान केंद्र पर पहुंच चुके है. मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों के मतदान केंद्रों पर फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. इसी दौरान पीरपैंती प्रखंड में पंचायत चुनाव कराने आये एक मतदान कर्मी की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को होने वाला बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान कराने आये एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है. मृतक कर्मी की पहचान राजकुमार मंडल रूप में हुई. वे पीरपैंती प्रखंड के एलएन इन्टरस्ट्रीय स्कूल स्थित मतदान कराने शनिवार की रात में अपने अन्य सहयोगियों के साथ पहुंच गए थे. वे रविवार की सुबह टहलने निकले थे, उसी क्रम में वे गिर गए.

सहकर्मियों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी को दी गई तो उनके द्वारा उन्हें पुलिस वाहन से लेकर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि वे सुबह तिलक मांझी यूनिवर्सिटी के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे. उनके मोबाइल से उनकी मौत की सूचना उनके दरभंगा स्थित पैतृक गांव में दे दी गई है, जिनके दोपहर तक अस्पताल पहुंचने की सम्भावना है. शव को परिजनों के आने तक अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version