पटना. मुंबई से गुरुवार दोपहर 12.30 दरभंगा पहुंची स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-944 वहां के खराब मौसम और धुंध के कारण दो प्रयासों के बावजूद लैंड नहीं कर पायी और पटना डायवर्ट हो कर आ गयी.
पहले प्रयास में असफल होने के बाद विमान दोपहर 12.55 में पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई. यहां विमान को पार्किंग वे में खड़ा कर दिया गया, लेकिन यात्रियों को उतरने की इजाजत नहीं दी गयी, क्योंकि क्रू मेंबर्स दरभंगा के मौसम के ठीक होने और वहां विजिबिलिटी के उस हद तक पहुंचने का इंतजार कर रहे थे जो कि लैंडिंग के लिए जरूरी है.
दोपहर 3.35 बजे दरभंगा के मौसम में सुधार और धूप निकलने से धुंध के कम होने की खबर सुन कर दोबारा विमान ने दरभंगा के लिए उड़ान भरी और शाम चार बजे में वहां लैंड करने का प्रयास किया.
लेकिन, तब तक वहां का मौसम फिर से खराब होने और विजिबिलिटी के गिरने की वजह से 10-15 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाने और लैंडिंग प्रयास के बावजूद भी विमान वहां लैंड नहीं कर सकी और उसे दोबारा पटना लौटना पड़ा. वहीं मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए कल फ्लाइट को रिशुड्यूल किया गया है.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट