Bihar: ‘2005 से पहले बिहार में नहीं होता था पेपर लीक’, तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना
Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े स्तर पर युवाओं को नौकरी तब मिली जब उनकी 17 महीने की सरकार सत्ता में आई थी.
By Prashant Tiwari | June 22, 2025 6:02 PM
Bihar: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. एक सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में पेपर लीक नहीं होता था. हमारी 17 महीने की सरकार के दौरान पांच लाख युवाओं को नौकरी दिया गया.
#WATCH | RJD leader Tejashwi Yadav says, "Ask the people of Bihar when paper leaks used to happen the most? After 2005 or before? Name one examination in Bihar in which the paper didn't leak… A better 'kalakar' and liar than PM Modi has not been born in this country."
इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों से पूछिए कि पेपर लीक सबसे ज्यादा कब हुआ करते थे? 2005 के बाद या उससे पहले? बिहार में एक भी परीक्षा का नाम बताइए जिसमें पेपर लीक न हुआ हो.
#WATCH | On West Bengal CM Mamata Banerjee visiting him after the birth of his son, RJD leader Tejashwi Yadav says, "My wife was in Kolkata for nine months and I used to visit here every month. Mamata Banerjee told me you come here every month and never tell me… She told me… pic.twitter.com/8bxbJ1AtET
इंटरव्यू के दौरान ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बेटे के जन्म के बाद उनसे मिलने आने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मेरी पत्नी नौ महीने तक कोलकाता में थीं और मैं हर महीने यहां आता था. ममता बनर्जी ने मुझसे कहा था कि तुम हर महीने यहां आते हो और मुझे कभी नहीं बताते. उन्होंने मुझसे कहा था कि जब डिलीवरी होगी तो मुझे बता देना, मैं निश्चित रूप से तुमसे मिलने आऊंगी. इसलिए वह डिलीवरी के बाद हमसे मिलने आईं और मेरे बच्चे को आशीर्वाद दिया.”