Bihar Rain Alert : बिहार के 22 जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल

Bihar Rain Alert : बिहार में अप्रैल के शुरुआत से ही मौसम कभी नरम, तो कभी गरम है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के करीब 22 जिलों के लिए यह अलर्ट आया है.

By Prashant Tiwari | April 18, 2025 5:04 PM
an image

Bihar Rain Alert : बिहार में अप्रैल के शुरुआत से ही मौसम कभी नरम, तो कभी गरम है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने   शुक्रवार और शनिवार को मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के करीब 22 जिलों के लिए यह अलर्ट आया है. 

उतर बिहार के पूर्वी भाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने उतर बिहार के पूर्वी भाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका जिले शामिल हैं. इन जिलों में आज शु्क्रवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की और मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है. इसके साथ ही इन जिलों में मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है. 

उतर और दक्षिण बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा और समस्तीपुर तथा दक्षिण बिहार के बेगूसराय, लखीसराय और नवादा जिले के लिए भी शुक्रवार के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चलने का पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है. इसके साथ ही कई जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की भी चेतावनी दी गयी है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कई जिलों में बीती रात हुई बारिश

बीती रात भी करीब 12 बजे के बाद से सुबह के 5 बजे तक तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. यह बारिश राजधानी पटना सहित बिहार के कई और जिलों मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर,बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल और बांका में हुई. (यह खबर इंटर्न हर्षित ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें : Bihar News : बिहटा-मनेर मार्ग को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, अब पटना के जेपी गंगा पथ तक सफर होगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version