Bihar Rain Alert : बिहार में अप्रैल के शुरुआत से ही मौसम कभी नरम, तो कभी गरम है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के करीब 22 जिलों के लिए यह अलर्ट आया है.
उतर बिहार के पूर्वी भाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उतर बिहार के पूर्वी भाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका जिले शामिल हैं. इन जिलों में आज शु्क्रवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की और मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है. इसके साथ ही इन जिलों में मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है.
उतर और दक्षिण बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा और समस्तीपुर तथा दक्षिण बिहार के बेगूसराय, लखीसराय और नवादा जिले के लिए भी शुक्रवार के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चलने का पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है. इसके साथ ही कई जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की भी चेतावनी दी गयी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कई जिलों में बीती रात हुई बारिश
बीती रात भी करीब 12 बजे के बाद से सुबह के 5 बजे तक तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. यह बारिश राजधानी पटना सहित बिहार के कई और जिलों मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर,बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल और बांका में हुई. (यह खबर इंटर्न हर्षित ने लिखी है)
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट