Bihar Rain Alert : 18 और 19 अप्रैल को बिहार में होगी भयंकर बारिश, चलेगी तेज हवा

Bihar Rain Alert : मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि वर्षा के समय हवा की रफ्तार तेज रह सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, और इसके अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

By Prashant Tiwari | April 15, 2025 7:06 PM
feature

Bihar Rain Alert : उत्तर बिहार के जिलों में फिर से गरज वाले बादलों के बनने की संभावना है. वहीं 18 -19 अप्रैल के आसपास अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि वर्षा के समय हवा की रफ्तार तेज रह सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, और इसके अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.वहीं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से तेज हवा तथा वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को गेहूं काटने व दौंनी में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. बता दें कि हाल के दिनों में मौसम लगातार बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों से सूबे के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. जिससे तापमान में गिरावट आयी. रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई हिस्सों में गरज वाले बादलों के साथ बारिश की संभावना जतायी है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Crime : पत्नी का था अफेयर, पति ने खर्च देने किया इंकार तो 35,000 में उतरवाया मौत के घाट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version