Bihar Rain Alert : उत्तर बिहार के जिलों में फिर से गरज वाले बादलों के बनने की संभावना है. वहीं 18 -19 अप्रैल के आसपास अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि वर्षा के समय हवा की रफ्तार तेज रह सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, और इसके अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.वहीं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें