Bihar Rain Alert: 3 मई तक बिहार में होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
Bihar Rain Alert: बिहार का मौसम इन दिनों हर रोज करवट ले रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में राज्य के सभी जिलों में 3 मई तक आंधी-पानी की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में राज्य के लोगों को अलगे सप्ताह तक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
By Prashant Tiwari | April 30, 2025 4:56 PM
Bihar Rain Alert: बिहार में बीते कुछ दिनों से लोगों को गर्मी और हीट वेव से राहत मिली है. राज्य के कई जिलों में हुई बारिश और आंधी के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा पूर्वानुमान में राज्य के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी देते हुए राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहेगा. अनुमान है कि 3 मई तक पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिसके कारण गर्मी से राहत बनी रहेगी.
इन जिलों में तेज आंधी और बारिश के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए राज्य के 26 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें राजधानी पटना समेत भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगुसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, खगरिया, बांका, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पुर्णिया, अररिया, सुपौल और किशनगंज शामिल है. इन जिलों में 2 अप्रैल तक झोंके के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और भारी बारिश होने के आसार है.
3 मई को पूरे बिहार में होगी भयंकर बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी जिलों में तेज आंधी चलने और वज्रपात के साथ भारी बारिश के लिए चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में बिहार के सभी जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. इसी कारण से 3 मई तक राज्य के लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि खराब मौसम के दौरान बिजली चमकने और बादल गरजने की स्थिति में खुले स्थानों पर खड़े न रहें और बड़े पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें. तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने का खतरा रहता है. किसानों को खेतों में काम करते समय सतर्क रहने और आंधी की संभावना में काम बंद करने की सलाह दी गई है.- श्रीति सागर