हाजीपुर में भीड़ के हत्थे चढ़ा चोर, जमकर धुनाई करने के बाद लोगों ने पुलिस को सौंपा

Bihar crime: हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में एक चोर भीड़ के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद भीड़ ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 8:56 PM
an image

हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम के पास सोमवार की रात में लोगों ने चोरी आरोप में एक आरोपित की जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित के आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

आरोपी को पुलिस ने भीड़ के कब्जे से छुड़ाया

इस संबंध में मालगोदाम के समीप के रहने वाले लालबालू राय ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि सोमवार की रात अपने घर में सो रहे थे. तभी रात लगभग एक बजे खटपट की आवाज आयी. आवाज पर उठा तो देखा कि एक युवक घर का कीमती सामान चुरा रहा है. शोर करने पर आसपास के लोग भी जुट गये. पूछताछ में आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा के रहने वाले मो. हंसमुख के रूप में हुई. सूचना पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

सिवान में भीड़ ने महिला चोर को निर्वस्त्र कर पिटाई की

बिहार के सिवान जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है. दरअसल, यहां भीड़ ने एक महिला चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद उग्र लोगों ने महिला की जमकर पिटाई की. उसके बाद उसे निर्वस्त्र करके एक पेड़ से बांध दिया. इस दौरान आरोपी महिला भीड़ से माफ कर देने की गुहार लगाती रही. लेकिन भीड़ ने महिला की एक न सुनी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version