आरोपी को पुलिस ने भीड़ के कब्जे से छुड़ाया
इस संबंध में मालगोदाम के समीप के रहने वाले लालबालू राय ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि सोमवार की रात अपने घर में सो रहे थे. तभी रात लगभग एक बजे खटपट की आवाज आयी. आवाज पर उठा तो देखा कि एक युवक घर का कीमती सामान चुरा रहा है. शोर करने पर आसपास के लोग भी जुट गये. पूछताछ में आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा के रहने वाले मो. हंसमुख के रूप में हुई. सूचना पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
सिवान में भीड़ ने महिला चोर को निर्वस्त्र कर पिटाई की
बिहार के सिवान जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है. दरअसल, यहां भीड़ ने एक महिला चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद उग्र लोगों ने महिला की जमकर पिटाई की. उसके बाद उसे निर्वस्त्र करके एक पेड़ से बांध दिया. इस दौरान आरोपी महिला भीड़ से माफ कर देने की गुहार लगाती रही. लेकिन भीड़ ने महिला की एक न सुनी.