Muzaffarpur: रिटायर्ड इंजीनियर समेत दो लोगों के घर से लाखों की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

Muzaffarpur Crime: साकेतपुरी में रिटायर्ड इंजीनियर सुधीर कुमार के घर लाखों की चोरी हुई. खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने जेवर, नकदी और चांदी के सिक्के उड़ाए. इलाके में बढ़ती चोरी से मोहल्लेवासी डरे और आक्रोशित हैं.

By Nishant Kumar | June 30, 2025 8:22 PM
an image

Muzaffarpur Crime News: सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज साकेतपुरी गली नंबर चार निवासी रिटायर्ड इंजीनियर सुधीर कुमार श्रीवास्तव के घर से चोरों ने बीती रात लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोर कमरे में प्रवेश किया. कमरे को अंदर से लॉक करके अलमारी से जेवर, कैश और चांदी का सिक्का समेत महंगे सामान चोरी कर ले गए. जबकि उनके छोटे भाई सुशील कुमार के घर का खिड़की के ग्रिल को उखाड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. 

मौके पर पहुंची पुलिस

चोरी की सूचना पर सोमवार को सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है. चोरों का सुराग लगाने को लेकर मोहल्ले व उसके आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. पुलिस को दिए जानकारी में पीड़ित गृहस्वामी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की रात वह सब परिवार घर के फर्स्ट फ्लोर पर सो रहे थे. रात में चोरों ने पीछे से खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में प्रवेश किया और अंदर से कमरा बंद कर दिया. इसके बाद फर्स्ट फ्लोर पर सो रहे उसके परिवार के सदस्य के कमरे को बाहर से कमरे में बंद कर दिया और घर में रखी नगदी, चांदी के सिक्के और जेवर की चोरी की गई है. सुबह उठने पर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. जिसके बाद भतीजे को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया.

Also Read: जमीन विवाद बना हत्या की वजह, हथियार और मैगजीन के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

मोहल्लेवासियों ने क्या कहा ? 

लगातार हो रही चोरी की घटना से मोहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश है. उनका कहना हे कि बीते दो माह में इस इलाके में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं. इससे पहले भी एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदात हो चुकी है. लगातार हो रही घटनाओं से साकेतपुरी मुहल्ले में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है. वही पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version