Vaccine: लकी ड्रा से कोरोना टीका लगवाने वालों को मिलेगा पुरस्कार, वैक्सीन लगवाइए, टीवी-फ्रीज घर ले जाइये

Vaccine 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक लगातार 5 सप्ताह प्रखंड स्तर पर सप्ताहिक और जिला स्तर पर 5 सप्ताह पूरा होने पर और ग्रैंड उसका होगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने डीएम और सिविल सर्जन को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2021 12:53 PM
an image

Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज निर्धारित तिथि से 7 दिनों के अंदर लगाने वालों को अब पुरस्कार मिलेगा. यानी टीका लगवाएं और घर में टीवी, फ्रीज, क्रिकेट बैट, फुटबॉल समेत अन्य सामान पुरस्कार में जीतें. योजना 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी. कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज की गति बढ़े इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने लाभुकों के लिए प्रखंड स्तर पर सप्ताहिक और जिला स्तर पर मासिक पुरस्कार योजना की घोषणा की है. इसे लेकर 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक लगातार 5 सप्ताह प्रखंड स्तर पर सप्ताहिक और जिला स्तर पर 5 सप्ताह पूरा होने पर और ग्रैंड उसका होगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने डीएम और सिविल सर्जन को पत्र लिखा है.

सांत्वना, बंपर पुरस्कार के होंगे दावेदार

इस योजना के तहत प्रखंड स्तर पर प्रति सप्ताह एक विजेता को बंपर प्राइज और 10 विजेता को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा. बंपर प्राइस में मिक्सर कुकिंग गैस स्टोव, पानी के फिल्टर, सीलिंग फैन, इंडक्शन समेत कोई और सामान हो सकता है. बंपर पुरस्कार में तीन हजार तो सांत्वना पुरस्कार में 1000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. 5 सप्ताह पूरा होने पर जिला स्तर पर तीन विजेताओं को बड़ा पुरस्कार दिया जाएगा. इसमें प्रखंड के सभी विजेताओं में से तीन को 25 हजार तक का 32 इंच की एलईडी टीवी या रेफ्रिजरेटर दिया जाएगा.

चार दिसंबर को पहले सप्ताह के विजेता का होगा चयन

सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के अनुसार पहला सप्ताह के लक्की ड्रॉ से चयनित विजेताओं का चयन 4 दिसंबर को किया जाएगा. अगले शनिवार तक उपहार उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं लाभुकों की सूची एवं पुरस्कार की सारी प्रक्रिया को पूरी करने का भार केयर इंडिया को दिया जाएगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version