BJP MLC अर्जुन सहनी को फेसबुक पोस्ट पर जिंदा फूंक देने की धमकी, पत्नी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज

दरभंगा : बीजेपी के विधान पार्षद अर्जुन सहनी को जिंदा जला कर मारने की धमकी दी गयी है. यह धमकी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दी गयी है. साथ ही एमएलसी की पत्नी के संबंध में अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. इस संबंध में दरभंगा के बीजेपी एलएलसी अर्जुन सहनी के भतीजे विजय सहनी ने बहादुरपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. वहीं, आवेदन मिलने पर केस नंबर 211/2020 दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Kaushal Kishor | May 16, 2020 1:45 PM
feature

दरभंगा : बीजेपी के विधान पार्षद अर्जुन सहनी को जिंदा जला कर मारने की धमकी दी गयी है. यह धमकी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दी गयी है. साथ ही एमएलसी की पत्नी के संबंध में अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. इस संबंध में दरभंगा के बीजेपी एलएलसी अर्जुन सहनी के भतीजे विजय सहनी ने बहादुरपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. वहीं, आवेदन मिलने पर केस नंबर 211/2020 दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 1080

थाने को दिये आवेदन में विजय सहनी ने आरोप लगाया है कि मेरे फेसबुक अकाउंट पर इंजीनियर शंकर सहनी नाम के फेसबुक अकाउंट से मेरे चाचा-चाची के संबंध में आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की गयी है. साथ ही चाचा अर्जुन सहनी को जिंदा फूंक देने और जान मारने की धमकी दी गयी है. विजय सहनी ने थानाध्यक्ष से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है.

Also Read: बक्सर जिला निवासी छात्र राजद नेता की रोहतास में गोली मार कर हत्या, तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला, कहा…

बताया जाता है कि शंकर सहनी के फेसबुक अकाउंट के प्रोफाइल में वीआईपी पार्टी के पटना जिला उपाध्यक्ष पद पर होने की बात लिखी है. एमएलसी ने आशंका जतायी है कि धमकी के पीछे वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी का भी हाथ हो सकता है. घटना के संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस सह प्रभारी थानाध्यक्ष सैयद इमरान मसूद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

Also Read: प्रयागराज में सीआरपीएफ की 224वीं बटालियन के जवान ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version