Bihar: मातम में बदली छठ की खुशियां, गंगा में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Bihar: भागलपुर जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी.

By Prashant Tiwari | November 5, 2024 5:49 PM
feature

बिहार के भागलपुर जिले में  छठ की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब मंगलवार को एक ही परिवार के तीन बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है. भागलपुर जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रणव कुमार के अनुसार, यह घटना पीरपैंती इलाके में हुई. 

छठ पर्व की तैयारियों के लिए घाट गए थे बच्चे

उन्होंने कहा, ‘‘एक ही परिवार के छह बच्चे आगामी छठ पर्व की तैयारियों को देखने के लिए बड़ी मोहनपुर घाट गए थे. वे अनजाने में गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बह गए.’’ हालांकि इस दौरान तीन बच्चों को लोगों ने बचा लिया. तीन अन्य के शव गोताखोरों ने निकाले.’’ सभी मृतक 10-15 वर्ष की आयु के थे. 

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतकों की पहचान पीरपैंती के एकचारी के रहने वाले मौसम कुमारी, आशुतोष कुमार और जितन कुमार के रूप में हुई है. यह बच्चे एक ही परिवार के हैं.  परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घाट पर छठ का पर्व मनाने आए लोगों में चीख पुकार मच गई. फिलहाल पुलिस सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: 7 से 10 नवंबर तक चार दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट निबटा लें अपना काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version