मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के बागनोचा टोला स्थित पुल के समीप हाइवे पर लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान औराई के ही बेदौल के रहने वाले कृष्ण कुमार , सुमित कुमार और जीवाजोर गांव के करण कुमार के रूप में किया गया है. वहीं, दो अपराधी आनंद कुमार व छोटू कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक फाइटर व बाइक बरामद किया गया है. ये अपराधी सीतामढ़ी फोरलेन पर बेदौल ओपी के समीप लगातार राहगीरों से लूटपाट करता था. इसकी शिकायत एसएसपी सुशील कुमार से भी की गयी थी. उन्होंने इस गिरोह को पकड़ने के लिए ग्रामीण एसपी विद्या सागर को निर्देश दिया था. इसके बाद से पुलिस टीम लगातार अपराधियों के पीछे लगी थी. गिरफ्तार तीन समेत पांचों अपराधियों के खिलाफ औराई थाने में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, फरार चल रहे दो अपराधी आनंद व छोटू कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें