बेगूसराय में पानी में डूब रही एक लड़की को बचाने में गई तीन की जान, मचा कोहराम

Bihar crime: बेगूसराय में दो सहेलियों को बचाने में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 9:36 PM
an image

बेगूसराय (बखरी): थाना क्षेत्र के घाघरा बादिया गांव स्थित चौर में डूब रहीं दो सालियों को बचाने में जीजा डूब गया. इस घटना में तीनों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम तीन बजे की बतायी जा रही है. मृतकों में बदिया गांव के वॉर्ड दो निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री छोटी कुमारी (11 वर्ष), 10 वर्षीय सकलदेव यादव की पुत्री चांदनी कुमारी और चेरियाबरीयारपुर के खैरा निवासी मुन्ना यादव शामिल है. मुन्ना यादव गांव के ही बौआराम यादव का दामाद था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

एक को बचाने में गई तीनों की जान

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गांव के समीप बरार चौर में दोनों बच्चियां नहाने गयी थीं. वहां गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूबने लगीं. शोर मचने पर खैरा निवासी मुन्ना उसे बचाने गया था, तो दोनों लड़कियों ने उसे पकड़ लिया. इससे मुन्ना खुद भी गहरे पानी में चला गया. इससे तीनों पानी में डूब गये. इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची बखरी पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शवों को पानी से बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर विधायक सूर्यकांत पासवान, बीडीओ मनोरमा कुमारी, सीओ शिवेंद्र कुमार, सीआइ मो मुस्तफा भी मौके पर पहुंच गये और परिजनों को ढांढस बंधाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version