औरंगाबाद में थ्रेसर की चिंगारी से लगी आग, 12 बीघे के धान के बोझा सहित ट्रैक्टर जल कर राख

Bihar News: आग की लपेटे इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पास में रखें पूर्व मुखिया श्रीकांत राजवंशी के पांच बीघे के धान का बोझा जल कर राख हो गया. पास में रखे श्याम बिहारी राजवंशी के भी दो बीघे धान का फसल जल गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 8:26 AM
an image

औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडीर गांव में धान काट रहे थ्रेसर की चिंगारी से आग लगने से बारह बीघे की धान की फसल व ट्रैक्टर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. डिंडीर गांव निवासी लाल मोहन महतो के खलिहान में थ्रेसर से धान की कटाई हो रही थी. इसी दौरान थ्रेसर की चिंगारी से अचानक आग लग गयी. पांच बीघे के धान का बोझा जल कर राख हो गया.

12 बीघे के धान के बोझा सहित ट्रैक्टर जल कर राख

आग की लपेटे इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पास में रखें पूर्व मुखिया श्रीकांत राजवंशी के पांच बीघे के धान का बोझा जल कर राख हो गया. पास में रखे श्याम बिहारी राजवंशी के भी दो बीघे धान का फसल जल गया. इस घटना में डिंडीर निवासी सनातन शर्मा का ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पास में रखें अन्य किसानों के धान के बोझे को बचा लिया. ग्रामीण शिक्षक अजय शर्मा, डॉ दीनानाथ सिंह, चन्द्रशेखर प्रसाद सहित कई लोगों ने पीड़ित किसानों को मुआवजे की मांग की है. साथ ही कहा कि दमकल के सहयोग से अन्य किसानों के धान बचा लिया गया.

खलिहान में रखा 150 बोझा धान जल कर राख

मदनपुर. प्रखंड के महुआवा पंचायत के पटनवा गांव के एक खलिहान में रखा धान का 150 बोझा जल कर राख हो गया. घटना मंगलवार की रात की है. जानकारी के अनुसार, किसान रामगति यादव के खलिहान में धान के 150 बोझे में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें उठते देख ग्रामीण दौड़े. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा धान का बोझा जल कर खाक हो गया था. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मोटर पंप के सहारे आग पर काबू पाया. पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version