Home Badi Khabar बिहार में रंगदारी व मारपीट से तंग आकर कारोबारी ने बंद किया कारखाना, थाने में लगायी सुरक्षा की गुहार

बिहार में रंगदारी व मारपीट से तंग आकर कारोबारी ने बंद किया कारखाना, थाने में लगायी सुरक्षा की गुहार

0
बिहार में रंगदारी व मारपीट से तंग आकर कारोबारी ने बंद किया कारखाना, थाने में लगायी सुरक्षा की गुहार

मानपुर (गया). बुनियादगंज थाना क्षेत्र स्थित भुवालपुर गांव में संचालित सूती वस्त्र कैलेंडरिंग कारखाने में हथियारबंद बदमाशों ने मजदूरों के साथ मारपीट की. इसके साथ कारखाना मालिक से फोन पर 10,00000 रुपये रंगदारी मांगे जाने के बाद से कारखाना बंद है. मजदूर बदमाशों के डर से कारखाने में काम करने नहीं पहुंच रहे हैं.

इधर, कारखाना मालिक ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. गौरतलब है कि मानपुर पटवा टोली के रहने वाले दीपक पटवा भुवालपुर गांव में कैलेंडरिंग कारखाना चलाते हैं. पिछले मंगलवार की शाम बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाश कारखाने के भीतर पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट व गोलीबारी की.

मजदूरों को काम नहीं करने की चेतावनी देते हुए कारखाना मालिक से फोन पर 10,00000 रुपये रंगदारी की मांग की. बदमाशों ने पुलिस व अन्य लोगों को भी घटना की सूचना नहीं देने की धमकी दे डाली.

यह पूरी घटना कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस बदमाशों की शिनाख्त करने के साथ-साथ छापेमारी में जुटी हुई है. लेकिन, बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इससे मानपुर के बुनकरों में भी रोष व्याप्त है.

वहीं, मजदूर बदमाशों के डर से कारखाने में काम करने नहीं पहुंच रहे हैं. इस मामले में पुलिस अब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. इससे स्थानीय लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है.

पुलिस का इस संबंध में कहना है कि उन्होंने मामले को दर्ज कर लिया है. आगे छानबीन की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version