TMBU में अंक पत्र के लिए नहीं है कागज, टीआर पर जारी किया गया परीक्षा परिणाम, 38 हजार छात्र हो रहे परेशान

Bhagalpur news: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पास कागज नहीं होने के कारण टीआर पर रिजल्ट जारी किया जा रहा है. साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के करीब 38 हजार छात्र-छात्राओं को अंकपत्र का इंतजार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 5:05 AM
an image

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पास कागज नहीं होने के कारण टीआर पर रिजल्ट जारी किया जा रहा है. साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के करीब 38 हजार छात्र-छात्राओं को अंकपत्र का इंतजार है. अंकपत्र तैयार करने के लिए विवि के पास कागज नहीं है. दूसरी तरफ रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अंकपत्र को लेकर चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें अंकपत्र नहीं मिला.

विवि से स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट टू के तीनों संकाय का रिजल्ट प्रकाशित होने से कई सप्ताह बीत चुका है. लेकिन कॉलेजों को अबतक अंकपत्र विवि से नहीं भेजा गया है. इस बाबत परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर फोन किया गया. लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया.

कॉलेजों ने कहा, अंकपत्र मिलने पर छात्रों को दिया जायेगा

कॉलेजों ने कहा कि विवि से अंकपत्र मिलने पर ही छात्रों को दिया जायेगा. विवि से रिजल्ट के नाम पर सिर्फ टीआर ही भेजा गया है. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केसी झा, एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमन सिन्हा, टीएनबी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक ने पार्ट टू का अंक पत्र विवि से नहीं भेजा गया है. विवि से अंकपत्र मिलने पर छात्रों को दिया जायेगा.

अपलोड अंक के आधार पर पार्ट थ्री में लिया जा रहा नामांकन

विवि के वेबसाइट पर छात्रों का अपलोड अंक के आधार पर पार्ट थ्री में नामांकन लिया जा रहा है. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केसी झा ने बताया कि छात्र-छात्राएं वेबसाइट से अपलोड अंक को डाउनलोड कर साथ ला रहे हैं. उसी आधार कॉलेज के काउंटर पर नामांकन लिया जा रहा है.

छात्रों ने कहा, अंकपत्र के लिए कॉलेज व विवि का लगा रहे चक्कर

मारवाड़ी व टीएनबी कॉलेज के छात्रों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि अंकपत्र के लिए कॉलेज से विवि का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अंकपत्र कब मिलेगा. अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में विवि के वेबसाइट पर पार्ट टू का रिजल्ट अपलोड किया गया है. उसी से अंक को नोट कर पार्ट थ्री में नामांकन के लिए आवेदन कर रहे हैं.

स्टोर से कागज नहीं मिलने पर हो रही परेशानी

विवि के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि विवि स्टोर से कागज नहीं मिलने पर अंकपत्र तैयार नहीं हो पा रहा है. परीक्षा विभाग को छात्रों के अनुसार अंकपत्र चाहिए. लेकिन स्टोर से दो से तीन हजार अंकपत्र उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में सारा कुछ तैयारी रहने के बाद भी छात्रों को समय पर अंकपत्र नहीं मिल पा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version