भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा कुलपति बदल गये. लेकिन विवि स्टेडियम की जर्जर हालत बरकरार है. स्टेडियम का एक हिस्सा टूट कर गिरने की स्थिति में है. जबकि विवि की पूर्व कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के कार्यकाल में भवन विभाग के सरकारी इंजीनियर ने स्टेडियम का मुआयना कर रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि स्टेडियम की स्थिति खतरनाक है. इसे जल्द तोड़ कर हटाया जाये. भारी बारिश या भूकंप से स्टेडियम का उत्तरी क्षेत्र का हिस्सा कभी भी टूट कर गिर सकता है. ऐसे में बड़ी दुघर्टना भी हो सकती है. हालांकि वर्तमान कुलपति प्रो जवाहर लाल भी स्टेडियम का जायजा ले चुके हैं. लेकिन इस दिशा में अबतक कोई ठोस पहल विवि की तरफ से नहीं की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें