भागलपुर: पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) में 16 ग्रेस अंक देने के मामले में विवि प्रशासन सख्त कार्रवाई कर सकता है. विवि प्रशासन को मिली अबतक की जानकारी में एक वरीय व कुछ अन्य अधिकारियों की भूमिका सामने आ रही है. उन अधिकारियों ने एक अन्य अधिकारी के दबाव में उनके रिश्तेदार काे पास कराने के लिए परीक्षा बोर्ड की बैठक में आनन-फानन में निर्णय लिया गया है. बोर्ड के सदस्य ने दो पेपर में आठ-आठ अंक यानी कुल 16 ग्रेस अंक देने की अनुमति प्रदान की थी. जबकि पैट परीक्षा में 16 ग्रेस अंक देने का कोई नियम व प्रावधान नहीं है. मामले में वीसी प्रो जवाहर लाल को जानकारी मिलने पर संबंधित कमेटी के सदस्यों को शो कॉज किया था. लेकिन बोर्ड के कुछ सदस्य अबतक शोकॉज का जवाब विवि प्रशासन को नहीं दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें