बिहार: मालगाड़ी पर चढ़कर किशोर ले रहा था सेल्फी, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने के बाद जानें क्या हुआ
Train News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक किशोर मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. वीडियो लेने के दौरान वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. इसके बाद वह बुरी तरीके से झुलस गया है. किशोर की उम्र 15 साल है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 5:23 PM
Train News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक किशोर मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. वीडियो लेने के दौरान वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. इसके बाद वह बुरी तरीके से झुलस गया है. इस किशोर की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव वार्ड संख्या 26 निवासी मो लालाबाबू खान के पुत्र मो मोहम्मद रियाज के रूप में की गई है. किशोर की उम्र 15 साल है. आरपीएफ एएसआई मो तनवीर हसन ने घटना की पुष्टि की है.
करंट की चपेट में आने से किशोर जख्मी
आरपीएफ एएसआई मो तनवीर हसन ने जानकारी दी है कि शनिवार की सुबह 8:30 बजे सीतामढ़ी जंक्शन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर रीगा रैक यार्ड जाने के लिए गिट्टी लदी मालगाड़ी खड़ी थी. इसी क्रम में किशोर अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा. यहां पहुंचते ही किशोर मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा. साथ ही अपनी वीडियो भी लेने लगा. यहां वह हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आ गया. साथ ही बुरी तरीके से जख्मी हो गया.
जख्मी किशोर करेंट की चपेट में आने के बाद ऊपर से नीचे गिर गया. मौके पर मौजूद दोस्तों की चितकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर दौड़ गए. इसके बाद रेलवे सुरक्षाबल भी मौके पर पहुंच गए. आरपीएफ के जवानों ने जख्मी किशोर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. किशोर के परिजन भी सूचना पाकर तुरंत अस्पताल में पहुंचे. किशोर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में रेफर कर दिया गया है. बता दें कि आरपीएफ एएसआई मो तनवीर हसन ने घटना की पुष्टि की है. वहीं, जख्मी के परिजनों में कोहराम मच गया है.