Bihar Teacher Transfer: बिहार के 1.20 लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी! इस दिन से शुरू होगी ट्रांसफर की प्रक्रिया

Bihar Teacher Transfer: बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया 27 मई से शुरू होने जा रही है. पहले चरण में 1.20 लाख शिक्षकों को नए स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को 10 जून तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है.

By Abhinandan Pandey | May 23, 2025 7:47 AM
an image

Bihar Teacher Transfer: बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुचारु और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 1.20 लाख शिक्षकों का तबादला 27 मई से शुरू होगा. शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को 10 जून तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. तबादले के बाद शिक्षक अपनी नई जगह पर गर्मी की छुट्टियों के बाद योगदान देंगे.

इस बार की तबादला प्रक्रिया को तकनीक आधारित और गोपनीय बनाया गया है. शिक्षकों के ट्रांसफर और स्कूल आवंटन की पूरी प्रक्रिया ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. इस दौरान शिक्षकों को मोबाइल नंबर पर तबादले की सूचना दी जाएगी.

गोपनीयता का रखा जाएगा पूरा ध्यान

शिक्षकों की पहचान कोड के जरिए की जाएगी ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता और गोपनीयता बनी रहे. डीईओ को भी सिर्फ शिक्षक का कोड और विषय की जानकारी होगी, नाम नहीं. अगर किसी पंचायत में रिक्त पद 10 हैं और आवेदन 15, तो 10 शिक्षकों को वहीं स्कूल मिलेंगे, जबकि बाकी को निकट की पंचायतों में समायोजित किया जाएगा.

दो चरणों में होगा ट्रांसफर

दिसंबर 2024 में कुल 1.90 लाख शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इनमें से पहले चरण में 1.20 लाख शिक्षकों का तबादला किया जाएगा. बाकी शिक्षकों को दूसरे चरण में समायोजित किया जाएगा. इन शिक्षकों में से करीब 1.62 लाख ने घर से दूरी को आधार बनाकर तबादले की मांग की है, जबकि 70 हजार से ज्यादा ने प्रखंड परिवर्तन का विकल्प चुना है.

डीईओ को दिया गया प्रशिक्षण

तबादला प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही, दो दिनों के भीतर अंतिम दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे. इस पहल के जरिए शिक्षा विभाग न केवल शिक्षकों को उनकी पसंद की जगह पर कार्य करने का अवसर देगा, बल्कि राज्य के शैक्षणिक ढांचे को भी संतुलित और सुदृढ़ करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहा है.

Also Read: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर बिहार अलर्ट मोड पर, देशभर में संक्रमितों की संख्या पहुंची 350 के पार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version