बिहार के वैशाली में ट्रक और कार में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

बिहार के वैशाली जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र स्थित चिकनौटा गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2023 5:50 PM
an image

हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र स्थित चिकनौटा गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटे हैं. बली गांव थाने की पुलिस और महुआ एसडीपीओ आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में लगे हैं.

वायरलेस चौक के पास हुआ हादसा 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलिगांव थाना के वायरलेस चौक के पास एक ट्रक से कार की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. कार पर एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे. सभी कार से कहीं जा रहे थे. टक्कर के बाद कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से जख्मी थे. दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.

गुस्साये लोगों को समझाने में जुटी पुलिस 

घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और रोड जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बलिगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बलिगांव थाने की पुलिस और महुआ एसडीपीओ आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में लगे हैं. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है. समाचार लिखे जाने तक सड़क को जाम मुक्त नहीं कराया जा सका था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version