मुजफ्फरपुर: ओवरटेक करने में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 8 साल के मासूम की हुई मौत

मुजफ्फरपुर: जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | March 8, 2025 8:16 PM
an image

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास शनिवार की साढ़े नौ बजे ओवरटेक करने में एक ट्रक ने ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ई-रिक्शा हवा में दस फुट से अधिक उछल गयी. ई-रिक्शा पर सवार आठ साल के एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जख्मी चार लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी में से दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

ट्रक-ई-रिक्शा के टक्कर में मासूम की मौत

जानकारी के अनुसार, एक ई-रिक्शा कांटी से पांच-छह यात्रियों को लेकर शहर आ रही थी. चांदनी चौक के पास एक डीसीएम ट्रक ने ई-रिक्शा को ओवरटेक करने लगी. इसी बीच ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में लापरवाही से बायीं ओर से जा रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. ई-रिक्शा पर सवार पानापुर करियात की रहने वाली आठ साल की मासूम अर्पिता कुमारी सड़क पर फेंका गया. जिससे उसके सिर में चोट लग गया. अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वही ई-रिक्शा पर सवार उसकी मां रितू कुमारी, चिंकु कुमारी, राजा कुमार सहित अन्य जख्मी हो गये. राजा कुमार सदर अस्पताल में डाटा इंट्री ऑपरेटर है. वह कांटी से रोज ड्यूटी करने सदर अस्पताल आता था.

दुर्घटना के बाद लगा लंबा जाम

चांदनी चौक के पास सुबह में दुर्घटना के बाद लंबा जाम लग गया. टक्कर लगने के बाद जख्मी सड़क पर इधर-उधर गिरे पड़े थे. आसपास के लोगों ने सभी जख्मी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ई-रिक्शा को साइड करा कर आवागमन चालू कराया.

इसे भी पढ़ें: पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे इस दिन BJP में होंगे शामिल, यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version