Gaya : शहर के बोधगया रीवर साइड रोड पर मानव भारती स्कूल के पास रविवार को बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर दोनों युवकों की मौत हो गयी. वहीं, ट्रक को सड़क किनारे लगा कर ड्राइवर भाग निकला. घटना की जानकारी पाते ही विष्णुपद व मगध मेडिकल थाने की पुलिस के साथ-साथ डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची. हालांकि, घटना के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी और सड़क जाम की स्थिति हो गयी. हालांकि, वहां पहुंचे विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव व उनकी टीम ने भीड़ को इधर-उधर किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. वहीं, ट्रक को विष्णुपद थाने की पुलिस ले गयी. जानकारी के अनुसार, मरनेवाले युवकों की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर मुहल्ले में किराये के मकान में रहनेवाले बिरजू साव के 24 वर्षीय बेटे राजेश कुमार उर्फ राकेश और हिमाचल प्रदेश के रहनेवाले टेकचंद के बेटे 27 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की गयी है.
दोनों युवक हैं शादीशुदा, गहरी थी दोस्ती
जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे के शिकार राकेश का परिवार मूल रूप से चंदौती थाना क्षेत्र के गन्नूबिगहा-बिथोशरीफ गांव का रहनेवाला है. लेकिन, विगत 10 वर्षों से उनका परिवार अपने व्यवसाय को लेकर पंतनगर मुहल्ले में किराये के मकान में रहता है. अपने दो भाई में राजेश बड़ा था. उसका छोटा भाई राहुल है. जिस बाइक से राजेश अपने दोस्त संदीप के साथ अपने घर से कहीं जा रहे थे, वह बाइक उसके छोटे भाई राहुल के नाम से रजिस्टर्ड है. राजेश शादीशुदा था. उसकी शादी पूजा कुमारी से हुई थी. उसे छोटी-छोटी दो बच्चियां हैं. वहीं, पंतनगर मुहल्ले में ही किराये के मकान में संदीप अपनी पत्नी अनुराधा के साथ रहता था. वह भी गया मार्केट में किसी कामकाज से जुड़ा है. हालांकि, वह हिमाचलप्रदेश का रहनेवाला है. लेकिन, राजेश व संदीप में गहरी दोस्ती थी. रविवार होने के कारण दोनों अपने-अपने कामकाज से छुट्टी पर थे और कहीं घूमने के ख्याल से राजेश अपने दोस्त संदीप के साथ बाइक से निकले थे.
उजड़ गया दो मांगों का सिंदूर
राजेश उर्फ राकेश और संदीप बड़े ही हंसी-हंसी अपने घर से निकले थे. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. एक ही झटके में दोनों को बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया और इस घटना के बाद दो सुहागिनों की मांग का सिंदूर उजड़ गया. दोनों परिवारों को रोते-रोते बुरा हाल है. घटना के बाद परिजनों व मुहल्लेवासियों का उनके घर पर आने-जाने वालों की लंबी कतार लगी है. राजेश उर्फ राकेश गया जिले का स्थानीय है. इस कारण उसके परिवारवाले आ गये. लेकिन, संदीप हिमाचल प्रदेश का रहनेवाला है और यहां सिर्फ उनकी पत्नी अनुराधा रहती है. हालांकि, मुहल्लेवासियों ने भी हिमाचल प्रदेश में रहनेवाले उनके परिजनों को सूचना दी है.
क्या कहते हैं सिटी एएसपी?
घटना की जानकारी पाते ही सिटी एएसपी पारसनाथ साहू तुरंत अपनी टीम के साथ विष्णुपद थाना पहुंच गये और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिटी एएसपी ने बताया कि जिस ट्रक को छोड़ कर ड्राइवर भागा है, उस ट्रक पर बालू लोड है. ट्रक काे जब्त का विष्णुपद थाना लाया गया है. वहीं, इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Bihar : सीतामढ़ी में एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थी, देखने वालों की आंखे हुई नम
इसे भी पढ़ें : IPS Transfer : होली से पहले बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, सरकार ने 108 DSP और 2 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ