औरंगाबाद: बारत में शामिल होने के लिए निकले थे दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, बुझा घर का इकलौता चिराग

औरंगाबाद: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. बाइक सवार दो युवकों ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दिया. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों में से एक मृतक धीरज कुमार अपने परिवार का इकलौता बेटा था.

By Prashant Tiwari | May 29, 2025 5:59 PM
an image

औरंगाबाद, मनीष कुमार : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर में बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी. इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में बारुण थाना क्षेत्र के ही भोपतपुर पंचायत अंतर्गत सिरिस गांव निवासी सरयू चौधरी के 29 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार व स्व सुनील राम के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शामिल है. घटना बुधवार की देर रात की है. जानकारी के मुताबिक, मृतक धीरज कुमार घर का इकलौता चिराग था. 

खड़े ट्रेलर में बाइक सवार ने मारी टक्कर

गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान भोपतपुर लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम  के रहने वाले सुदर्शन राम के पुत्र रवि की बारात टेंगरा गांव गई थी. शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही दोनों युवक बाइक से अपने गांव सीरीस लौट रहे थे. इसी दौरान बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाईवे किनारे पहले से ही पाइप लदा एक ट्रेलर खड़ा था. जैसे ही दोनों बरवाडीह पेट्रोल पंप के समय पहुंचे और अपना कंट्रोल खोकर ट्रेलर में टक्कर मार दिया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि रात्रि में किसी की नजर ना पड़ने के कारण दोनों युवक घटनास्थल पर ही तड़प रहे थे. अधिक खून बहने के कारण दोनों की मौत हो गई. 

परिजनों की चीत्कार से दहल उठा अस्पताल का कोना-कोना

कुछ देर बाद जब बारुण थाना की पेट्रोलिंग पुलिस रास्ते से गुजर रही थी तो दोनों युवकों पर नजर पड़ी. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. बारुण पुलिस ने दोनों युवकों के शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद दोनों शव को बारुण थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. बारुण थाना की पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन भाइयों में सबसे छोटा था संदीप 

पता चला कि संदीप तीन भाइयों में छोटा था. पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. वही दो वर्ष पूर्व धीरज के पिता सुनील राम की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेवारी उसी के कंधे पर थे, क्योकि वह घर का इकलौता चिराग था. किसी तरह वह भी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इधर बारात से लौटने के दौरान दुर्घटना में दोनों की जान जाने के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गया. बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया की बरवाडीह पेट्रोल पंप के समीप दो युवकों की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर व बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. मृतकों के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: पटना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, किया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version