बिहार में जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत, 37 पर पहुंची मृतकों की संख्या

Bihar : बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.

By Prashant Tiwari | October 19, 2024 7:29 PM
an image

बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन दो लोगों की मौत गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर से हुई हैं, जो सिवान और सारण जिलों की सीमा से लगा हुआ है. 

सीवान और सारण में मरने वालों की संख्या 35- DIG

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश कुमार ने बताया, “सीवान और सारण में मरने वालों की संख्या 35 है. इसमें और वृद्धि नहीं हुई है. अब सारण रेंज के तहत तीनों जिलों में मृतकों की कुल संख्या 37 है.” बता दें कि सिवान जिले के मगहर और औरिया पंचायतों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 28 जबकि सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में सात लोगों की मौत हुई है. 

रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा मौत का सही कारण- प्रशासन    

अधिकारियों ने बताया कि दोनों जिलों के 25 से अधिक लोग अब भी सीवान, सारण और पटना जिलों के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. डीआईजी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा.   

इसे भी पढ़ें : Bihar : विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही एक्शन में JDU, समता पार्टी के नेताओं से साध रही संपर्क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version