Bihar: 54 लाख की ठगी करने वाले नालंदा के दो ठग भिलाई से गिरफ्तार, नालंदा पुलिस ने रिमांड पर लिया

Bihar: वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि उनकी टीम ने सत्येंद्र कुमार और रितिक कुमार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नालंदा पुलिस को सौंपा है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ नालंदा जिला के कल्याण बिगहा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

By Prashant Tiwari | May 11, 2025 9:27 PM
an image

Bihar: बिहार में 54 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर दो आरोपियों को नालंदा पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है. दोनों काफी दिनों से भिलाई में छिपकर रह रहे थे. नालंदा पुलिस को जब उनका लोकेशन मिला तो भिलाई के वैशाली नगर पुलिस से सहयोग मांगा गया. वैशाली नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद नालंदा पुलिस कोर्ट से दोनों को रिमांड पर लेकर अपने साथ ले गयी. 

54 लाख का गबन करके फरार थे आरोपी 

वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि उनकी टीम ने सत्येंद्र कुमार और रितिक कुमार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नालंदा पुलिस को सौंपा है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ नालंदा जिला के कल्याण बिगहा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. नालंदा पुलिस ने बताया कि आरोपी सत्येंद्र और रितिक नालंदा जिला के हरनौत थाना के गोड़ीपार गांव के निवासी हैं. इन लोगों ने कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के किसानों के अनाज का 54 लाख तीन हजार 43 रुपये गबन किया और फरार हो गये. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा पुलिस ने कोर्ट में किया पेश 

इसके बाद किसानों ने दोनों के खिलाफ कल्याण बिगहा थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद कल्याण बिगहा थाने की पुलिस इन्हें तलाश रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई में वैशाली नगर थाना क्षेत्र में छिपकर रह रहे हैं. इसके बाद कल्याण बिगहा थाने की एसआइ सुषमा कुमारी ने वैशाली नगर थाने से संपर्क किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए मदद मांगी. नालंदा पुलिस के वैशाली नगर पहुंचने के बाद वैशाली नगर थाने की पुलिस ने उनका सहयोग किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. 

इसे भी पढ़ें: ‘नहीं संभल रहा देश तो दीजिए इस्तीफा, मुझे बनाइए रक्षामंत्री’, पप्पू यादव की पीएम मोदी से डिमांड

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसे भी पढ़ें: बिहार के मोतिहारी से आतंकवादी गिरफ्तार, NIA ने रखा था 10 लाख का ईनाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version