Gaya: गया-पटना मुख्य मार्ग पर महकार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा के समीप ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं मोटरसाइकिल चला रहा सवार बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद महिलाओं को आनन-फानन में महकार स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां 51 वर्षीय पुष्पा देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही एक महिला सुमित्रा देवी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं अशोक पासवान का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें