नालंदा में चाचा ने काटे भतीजे के दोनों हाथ, कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर आया था गांव

सरमेरा थाना इलाके के चेरो गांव में एक चाचा ने अपने भतीजे के दोनों हाथ काट दिये. जख्मी भतीजे को आनन-फानन में पटना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2023 3:45 PM
feature

नालंदा. सरमेरा थाना इलाके के चेरो गांव में एक चाचा ने अपने भतीजे के दोनों हाथ काट दिये. जख्मी भतीजे को आनन-फानन में पटना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची है. बताया जाता है कि चाचा और भतीजे में कई वर्षों से विवाद चला आ रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

चार माह पहले भी हुई थी मारपीट

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल भतीजा ब्रह्मदेव यादव का 45 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश यादव है. चार माह पहले चाचा और भतीजे में धान को लेकर विवाद हुआ था. उस समय राम प्रवेश यादव के द्वारा अपने चाचा अवधेश यादव पर जानलेवा हमला किया गया था और मारपीट कर अवधेश यादव को जख्मी कर दिया था. उस समय अवधेश यादव के द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. उसी मामले में राम प्रवेश यादव को जेल भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद रामप्रवेश यादव फिर से पुरानी बातों पर लगातार अपने चाचा से विवाद करता रहता था.

सुनसान रास्ते में हुआ हमला

बताया जाता है कि शनिवार की रात जब भतीजा राम प्रवेश यादव रास्ते से गुजर रहा था, तो चाचा अवधेश यादव और उनके साथ अन्य साथी घात लगाकर सुनसान इलाके में बैठे हुए थे, जैसे ही राम प्रवेश यादव पर नजर पड़ी, तो राम प्रवेश यादव के दोनों हाथ से काट दिये. घटना के बाद राम प्रवेश चीखने और चिल्लाने लगा. फिर गांव के लोग पहुंचे. घटना के संबंध में रामप्रवेश यादव ने अपने परिजनों को पूरी बात बतायी. फिर घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस

सरमेरा थानाअध्यक्ष विवेक रंजन ने बताया कि घटना को अंजाम कोई अपराधी और बदमाश नहीं बल्कि अपने चाचा ने दिया है. दोनों हाथ काट दिये गये हैं. पुराने मामले को लेकर चाचा और भतीजे में लगातार विवाद होता रहता था. जख्मी राम प्रवेश यादव का इलाज पटना में कराया जा रहा है. परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version