Bihar Crime: मामा बना ‘कंस मामा’, भांजे का कत्ल कर शव को कमरे में किया बंद

Bihar Crime: वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में बंद कमरे से युवक का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है जमीन को लेकर मृतक का अपने मामा के साथ हमेशा विवाद होता रहता था. आशंका है कि उसी से भांजे की हत्या कर शव को कमरे में बंद किया है.

By Prashant Tiwari | April 29, 2025 7:46 PM
an image

Bihar Crime: जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव की है. मृतक की पहचान मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी नासिर खान (25) के रूप में हुई है. आरोप है कि युवक के सगे मामा ने उसकी हत्या कर शव को कमरे में बंद कर दिया था. शव से दुर्गंध आने के बाद घटना का खुलासा हुआ. 

ननिहाल में ही रह रहा था मृतक

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नासिर के पिता की मृत्यु करीब 20 साल पहले ही हो गई थी. मृतक युवक पिछले कई सालों से अपने ननिहाल में ही रह रहा था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामा-भांजे में जमीन को लेकर होता था विवाद

एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नासिर का अपने मामा कलीम खान से जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. आशंका है कि इसी विवाद में हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक के मामा कलीम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सराय थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.- रानी ठाकुर

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: 30 अप्रैल को बिहार के इन 15 जिलों में होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान के साथ गिरेगा ठनका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version