बजट 2023: सीनियर सिटीजन को रेल किराये में फिर से मिलेगी छूट? कोरोनाकाल से ही बुजुर्ग वर्ग को इंतजार

बजट 2023: सीनियर सिटीजन को रेल किराये में फिर से छूट मिलने की उम्मीद है. नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से जब बजट पेश किया जाएगा तो बुजुर्ग वर्ग की नजरें उस बजट पर रहेगी. कोरोनाकाल से ही ये छूट बंद कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 6:29 PM
feature

Union Budget 2023: केंद्र सरकार 1 फरवरी को वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करेगी. इस दौरान रेलवे को लेकर भी लोगों की उम्मीदें काफी अधिक रहेगी. युवा जहां रोजगार और सरकारी नौकरी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा पेश किए जाने वाले बजट की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देखेगा तो वहीं बुजुर्ग वर्ग एकबार फिर से सरकार की उम्मीदें लगाए बैठा है कि फिर से पूर्व की तरह ही सीनियर सिटीजन को रेल किराये में छूट मिलेगी.

सीनियर सिटीजन को रेल किराये में अब छूट नहीं

सीनियर सिटीजन को रेल किराये में अब छूट नहीं दी जाती है. कोरोनाकाल के दौरान ही इसे बंद कर दिया गया था और अब सरकार इसे लागू करने के मूड में नहीं दिख रही. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में है औ उससे पहले पेश होने वाले इस बजट में करोड़ों की तादाद में इस कैटेगरी के अंतर्गत रियायत का लाभ लेने वाले बुजुर्गों को सरकार से उम्मीद रहेगी कि फिर से उन्हें रेल किराये में छूट मिलेगी.

रेल मंत्री ने कर दिया क्लियर!

कोरोनाकाल के दौरान जब कई शर्तें रेलवे में लागू हुई तो सीनियर सिटीजनों के टिकट में छूट की सेवा भी बंद कर दी गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल का जवाब देते हुए पत्र के माध्यम से ये बताया था कि सीनियर सिटीजन को छूट देने का कोई विचार फिलहाल नहीं है. इससे सरकारी खजाने पर काफी बोझ बढ़ता है.

Also Read: Video Budget 2023: बिहार से उठी रेल बजट को अगल से पेश करने की मांग, CM नीतीश कुमार बता रहे ये वजह…

एकबार फिर इसकी मांग उठने लगी

वहीं अब फिर एकबार इसकी मांग उठने लगी है. कई बुजुर्गों ने बताया कि वो अब उम्र के इस दौर में हैं जहां कुछ पैसे अधिक सेविंग जरुरत होती है. दवा से लेकर अन्य चीजों पर खर्च अधिक हो जाता है. अगर रेल टिकट में छूट मिलती थी तो कहीं आने-जाने में सहूलियत होती थी. वहीं इस बार उम्मीद है कि शायद कुछ अलग शर्तों के साथ ही पर ये सौगात फिर इस वर्ग को मिल सकेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version