Varanasi News: विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने गुरुवार को सूजाबाद में निषाद आरक्षण अधिकार जनचेतना रैली को संबोधित किया. इस दौरान बिहार सरकार के पशुधन और मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आरक्षण नहीं तो किसी से गठबंधन या किसी का समर्थन नहीं. वीआईपी का उदय निषाद आरक्षण आंदोलन से हुआ है. इसका मकसद निषाद समुदाय के मल्लाह, केवट, बिंद, कश्यप, धीवर, गोड़िया आदि को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलाना है. गिड़गिड़ाने से किसी को दया नहीं आती है. आरक्षण हमारा अधिकार है.
‘हमारी पार्टी फूलन देवी को मानने वाली’
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में बहुमत के समीकरण में जितना महत्व भाजपा के 74 सीटों का है, उतना ही महत्व वीआईपी के 4 विधायकों का है. 74 विधायकों के हटने से बिहार सरकार गिर जाएगी और 4 विधायकों के हटने से भी बहुमत खो देगी. उन्होंने कहा कोई राम को मानता है, कोई रहीम को, हम फूलन देवी जी को मानने वाले हैं. हमारे लिए पूजनीया और आदर्श फूलन देवी जी हैं. हमने उनकी 20वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा पर सरकार ने नहीं माना.
169 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वीआईपी- मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने जिक्र किया कि उन्हें सूजाबाद गांव में माल्यार्पण करने आना था पर उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर यूपी पुलिस ने उन्हें बाबतपुर एअरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया. हमने भी निर्णय लिया है हम फूलन देवी जी को गांव-गांव पहुंचाएंगे. उत्तर प्रदेश में फूलन जी की 50 मूर्तियां, 5 लाख लॉकेट और 10 लाख कैलेंडर बंटवाएंगे. यूपी में 169 सीटों को चिन्हित किया गया है, जहां मजबूत निषाद वोट बैंक है. जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर मिशन-2022 में प्रत्याशी उतारकर मजबूती से लड़ेंगे.
Also Read: नवंबर में PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन, CM योगी ने की काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा
‘यूपी चुनाव में भाजपा से सशर्त गठबंधन करेंगे’
सूजाबाद से मुकेश सहनी ने ऐलान किया कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं. प्रदेश अध्यक्ष चौ. लौटनराम निषाद ने जनचेतना रैली को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज को कमजोर नहीं मजबूत, याचक नहीं शासक बनाने के लिए वीआईपी आई है. मिशन-2022 में भाजपा का साथ तभी देंगे, जब वो चुनाव से पूर्व निषाद जातियों को एससी आरक्षण का राजपत्र और शासनादेश जारी करेगी. भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया तो वीआईपी मिशन-2022 में अकेले या समान विचारधारा की पार्टी से गठबंधन करेंगे.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)