Upsc Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आयोग ने सीएसई 2022 टॉपर्स की सूची को भी जारी किया है. इसमें बिहार की गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्थान पाकर इतिहास रचा है. टॉपर गरिमा मूलरुप से बिहार के बक्सर (Upsc Topper of Bihar) जिले की रहने वाली है. आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है. इशिता ने ऑल इंडिया रैंक वन पाकर जहां देश में पहला स्थान पाया है. वहीं, दूसरे स्थान पर बिहार की बेटी गरिमा लोहिया हैं. इन्होंने दूसरे स्थान पर आकर राज्य का मान बढ़ाया है. गरिमा का रोल नंबर 1506175 है. तीसरे स्थान (AIR 3) पर उमा हरति एन हैं. टॉप 10 में बिहार के दो अभ्यर्थी ने जगह बनाई है.
संबंधित खबर
और खबरें