Bihar Crime: वैशाली में सब्जी खरीदने बाजार गये युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: हाजीपुर. वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चकमकरन हाई स्कूल ग्राउंड में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोलद मार दी. हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चला है.

By Ashish Jha | June 24, 2024 6:48 AM
an image

Bihar Crime: हाजीपुर. वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चकमकरन हाई स्कूल ग्राउंड में रविवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. गोली चलने की आवाज से स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरा मच गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा. वहीं मृतक की पहचान हिलालपुर निवासी अनिल कुमार के 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है.

प्राइवेट जॉब करता था अमरजीत

परिजनों ने बताया कि अमरजीत शाम को अपने घर से बाजार सब्जी खरीदने के लिए बाइक से निकला था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों में गोली मार अमरजीत की हत्या कर दी. मृतक जिले से बाहर रहकर प्राइवेट जॉब करता था और तीन भाईयों में मांझिल था. बताया जाता है कि एक साल पहले मृतक अमरजीत के चाचा पंकज कुमार को भी अपराधियों ने गोली मारी थी जो पैर में लगी थी.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे वैशाली एसपी घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अपराधी की पहचान कर ली जायेगी. इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इलाके में इस घटना से दहशत का माहौल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version