Bihar Crime: हाजीपुर. वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चकमकरन हाई स्कूल ग्राउंड में रविवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. गोली चलने की आवाज से स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरा मच गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा. वहीं मृतक की पहचान हिलालपुर निवासी अनिल कुमार के 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें