Bihar Crime: सोनपुर में दिनदहाड़े बाइक की लूट, विरोध करने पर बैंक कर्मी को मारी गोली

Bihar Crime: घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल बैंक कर्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सोनपुर भर्ती कराया.

By Ashish Jha | March 20, 2025 12:10 PM
an image

Bihar Crime: हाजीपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगाजल हाई स्कूल के निकट बाइक लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. बैंक कर्मी से मोबाइल लूट कर बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. बैंक कर्मी को घायल अवस्था में रोड पर तड़पते देख मौके पर आसपास के लोग जुट गए. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी सोनपुर थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल बैंक कर्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सोनपुर भर्ती कराया.

डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए किया रेफर

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. पुलिसकर्मी के द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर एसडीपीओ प्रत्यूष कुमार ने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी घायल से विस्तार पूर्वक ली. घटना की जानकारी घायल के परिवार वालों को दी गई, जानकारी मिलते ही घायल के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंच गए. घायल की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमली निवासी आरसी राम के 42 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है.

ड्यूटी से वापस आते समय हुई घटना

घटना के संबंध में घायल ने बताया कि वह पटना एसबीआई बैंक में नौकरी करते हैं. गंगाजल हाई स्कूल के निकट दो बाइक पर सवार करीब पांच बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक करके बाइक को रोक लिया. इसके बाद बाइक, मोबाइल और अन्य सामान लूटने का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर गोली मार दी. उन्होंने कहा कि दूसरा बदमाश भी गोली चलना चाहता था, इसी दौरान उसका मैगजीन गिर गया. गोली मारने के बाद वह मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल को पैर में एक गोली मारी गई है.

Also Read: भागलपुर में दो सगे भाई के बीच हिंसक झड़प, फायरिंग में एक की मौत, दूसरा घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version