राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ के काफिले में शामिल गाड़ी पलटी, पटना से मुजफ्फरपुर जाने के रास्ते में हुआ हादसा

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर के काफिले में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई है. वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के रतजपुरा इलाके में फायर ब्रिगेड की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2023 3:03 PM
an image

हाजीपुर. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर के काफिले में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई है. वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के रतजपुरा इलाके में फायर ब्रिगेड की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस हादसे में करीब 9 लोगों के घायल होने की सूचना है.

ऑटो से हो गयी टक्कर, नौ लोग घायल 

दरअसल, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ का काफिला पटना से मुजफ्फरपुर के लिए निकला था. जैसे ही राज्यपाल का काफिला हाजीपुर के भगवानपुर स्थित रतनपुरा पहुंचा, उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. राज्यपाल के काफिले में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी की टक्कर पटना से हाजीपुर जा रही ऑटो से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गये. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे में फायर ब्रिगेड कर्मी के साथ ऑटो सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हालांकि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

सभी घायलों का चल रहा ईलाज

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे में घायल हुए दो दमकल कर्मियों और ऑटो सवार सभी 9 घायलों को भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया है. वहां सभी का इलाज जारी है. उधर, इस हादसे के बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, हालांकि बाद में पुलिस ने यातायात को सामान्य कराया. राज्यपाल की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं. मालूम हो कि राज्यपाल के कारकेड में सबसे पीछे दमकल की गाड़ी चलती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version