बिहार में अनोखी शादी! दूल्हे ने दुल्हन को पैरों से पहनाई वरमाला और मांग में भरा सिंदूर, देखें वीडियो

प्रदीप मंडल और रीता कुमारी के बीच करीब आठ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, दोनों के परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसका कारण प्रदीप का दोनों हाथों से विकलांग होना है. वहीं, रीता पूरी तरह से ठीक हैं. दिव्यांग प्रेमी ने प्रेमिका को अपने पैरों से माला पहनाकर श्यामा माई मंदिर में शादी कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2023 8:25 PM
an image

दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में शुक्रवार की देर रात दोनों हाथ से दिव्यांग प्रेमी ने प्रेमिका को पैर से वरमाला पहनाई. पैर से ही उसकी मांग में सिंदूर भरा. वरमाला व मांग में सिंदूर भरने की रस्म पंडित ने कुछ मिनट में ही पूरी करा दी. बताया जाता है कि घनश्यामपुर के देउरी गांव निवासी प्रदीप मंडल और सुपौल जिले के दानापुर निवासी रीता कुमारी के बीच आठ वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था. प्रदीप दोनों हाथों से विकलांग है. रीता पूरी तरीके से ठीक है. दोनों के परिवार के लोग इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. इस स्थिति में दोनों ने भाग कर श्यामा माई मंदिर में शादी कर ली. देर रात मंदिर में मौजूद इक्के-दुक्के लोगों ने दूल्हा को जब हाथों की जगह पांव से वरमाला पहनाते तथा सिंदूर लगाते देखा, तो आश्चर्य में पड़ गये.

प्रदीप मंडल ने बताया कि दुल्हन उसके बड़े भाई की साली है. कहा कि वे दोनों पिछले आठ वर्षों से प्यार में थे. प्रेम को शादी का रूप देने में न उसके परिवार वाले तैयार थे और न ही रीता के. इस कारण दोनों अपने घरों से भाग निकले. दोनों श्यामा माई मंदिर पहुंचे. शादी रचा ली. बताया कि घर वाले नहीं मानेंगे तो दरभंगा शहर में ही रहकर जीवन यापन करेंगे. प्रदीप दोनों हाथों से दिव्यांग होने के बावजूद ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ले रखी है. वह पैरों से कंप्यूटर चलाना जानता है.

जानकारी के अनुसार प्रदीप तीन भाई- बहनों में सबसे छोटा है. 2008 में उसके गांव में बिजली की सुविधा मिली थी. वह घर के बाहर खेल रहा था. बिजली के करेंट प्रवाहित टूटे तार के संपर्क में आने से उसके दोनों हाथ झुलस गये. काफी इलाज कराया गया, लेकिन अंततः दोनों हाथ काटना पड़ा.

Also Read: बिहार: जमुई में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने कराई शादी, जानें पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version