शारदा सिन्हा के नए छठ गीत ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया’ का वीडियो जारी, बेटे अंशुमन ने फेसबुक पोस्ट कर दी जानकारी
Sharda Sinha Chhath Song: दिल्ली AIIMS में भर्ती लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा का छठ पूजा से पहले नए गाने का वीडियो जारी हुआ है. यह वीडियो उनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
By Abhinandan Pandey | November 4, 2024 11:31 AM
Sharda Sinha Chhath Song: दिल्ली AIIMS में भर्ती लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा का छठ पूजा से पहले नए गाने का वीडियो जारी हुआ है. यह वीडियो उनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने के बोल हैं… ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया…. रउए आसरा हमार… सबके पुरवेली मनसा… हमरो सुनलीं पुकार.’ बता दें कि 5 दिन पहले इसका ऑडियो जारी किया गया था. इस गाने को काफी प्यार मिल रहा है.
मां की स्वास्थ्य संबंधी लड़ाई जारी है- अंशुमन
उनके बेटे अंशुमन सोमवार की सुबह अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘मां की स्वास्थ्य संबंधी लड़ाई जारी है. मैं एक छोटा सा प्रयास कर मां के नए छठ गीत ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया’ का एक वीडियो भी पोस्ट कर रहा हूं. ऑडियो रिलीज होने के बाद एम्स परिसर में ही अपने लैपटॉप और मोबाइल डाटा की मदद से मां की पुरानी सुंदर स्मृतियों के एक गुच्छे को छठ महापर्व की मनोरम छटा के साथ समागम कर इस वीडियो का निर्माण मैंने किया है.
आशा करता हूं आप सब मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे. आग्रह यही है कि वीडियो देख कर अगर किसी की उंगली या हाथ उठे तो वो बस मां के लिए दुआ में उठे. उनके जीवंत होने की प्रार्थना में उठे. इस अचानक प्रोजक्ट के मेरे अनन्य बंधुओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं. जिनके बदौलत यह संभव हो पाया है.
बता दें कि, पिछले 10 दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल आंकोलॉजी वार्ड में भी भर्ती कराया गया था. उन्हें काफी समय से खाने-पीने में समस्या हो रही थी. जिसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था. 26 अक्टूबर की सुबह उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद ICU में थी अब तबीयत में थोड़ा सुधार है.