Video Viral: वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर रौब झाड़ती थी महिला सिपाही, SP ने कर दिया सस्पेंड
Video Viral: बगहा थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में कार्यरत महिला सिपाही प्रिया पप्पी नाम से सोशल मीडिया पर आईडी चला रही थी और रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी. इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस अधिक्षक को हुई उन्होंने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया.
By Prashant Tiwari | May 3, 2025 6:56 PM
Video Viral, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में पुलिस वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक महिला सिपाही पर भारी पड़ गया. मामले की जानकारी होते ही एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
बगहा थाना में तैनात थी महिला सिपाही
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया महिला सिपाही बगहा थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में कार्यरत थी. वह प्रिया पप्पी के नाम से सोशल मीडिया पर अपनी आईडी चला रही थी और रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी. उन्होंने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो इसकी जांच पुलिस निरीक्षक बगहा संजय कुमार पाठक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिसमें जॉच के दौरान मामला सही पाया गया था.ऐसे में एसपी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
पूर्व में भी सस्पेंड हो चुकी है महिला सिपाही
उन्होंने बताया कि इसके पहले भी महिला सिपाही को वीडियो बनाने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि अब महिला सिपाही को सस्पेंड कर उस पर विभागीय कार्रवाई को लेकर प्रोसिडिंग चलाई जाएगी. पूर्व में भी महिला सिपाही को ड्यूटी के दौरान रील बनाने और काम में लापरवाही के लिए सस्पेंड किया जा चुका है.