झारखंड : टाटा-कटिहार ट्रेन में एक युवती के सिगरेट पीने का वीडियो वायरल, रेल मंत्री ने जांच के दिये आदेश

टाटा -कटिहार ट्रेन में एक युवती के सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने पर रेलवे ने गंभीरता से लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. वहीं, रेलवे बोर्ड ने भी मामले की जांच कर जुर्माना लगाने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2023 5:35 AM
an image

Jharkhand News: टाटा -कटिहार ट्रेन में लड़कियों की एक टोली द्वारा रात भर गांजा और सिगरेट पीने का मामला सामने आया है. एक साथी यात्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. रेलवे बोर्ड ने भी मामले की जांच कर जुर्माना लगाने को कहा है. वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने शेयर किया है. वीडियो में दावा किया गया कि युवती आसनसोल में ट्रेन में सवार हुई और पूरी रात मारिजुआना और सिगरेट पीते नजर आयी.

ट्रेन में एक युवती का सिगरेट पीने का वीडियो वायरल

बता दें कि सोशल मीडिया में ट्रेन में एक युवती के सिगरेट पीने का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया. इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग किया था. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर जुर्माना लगाने को कहा है.

Also Read: कोल इंडिया को पाना है लक्ष्य तो करना होगा 11 दिनों में 30 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 5 साल का जानें प्रोडक्शन

139 पर डायल कर शिकायत करें

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की ओर से भी जवाब आया है. कहा गया कि कि ट्रेन से यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा होने पर 139 पर डायल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं, रेलवे ने यात्रा का विवरण देने के साथ पीएनआर, ट्रेन और मोबाइल नंबर भी शेयर किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version