गायघाट: लूट के दूसरे दिन बैंक नहीं पहुंचे ग्रामीण, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस

गायघाट: गायघाट में लूट के दूसरे दिन मंगलवार को बैंक शाखा तो खुली, लेकिन एक भी ग्राहक बैंक नहीं पहुंचा. बैंक के वरीय पदाधिकारियों ने बैंक में मामले की छानबीन की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

By Prashant Tiwari | July 8, 2025 8:52 PM
an image

गायघाट थाना क्षेत्र के बिहार ग्रामीण बैंक की बेरूआ शाखा में हथियारबंद अपराधियों द्वारा की गयी लूटपाट के दूसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. वहीं बैंक खुले रहने के बावजूद ग्रामीण बैंक नहीं पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही रही है. बेरूआ गांव से भी दो संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने कहा कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. जल्द ही लूटकांड का उद्भेदन कर दिया जायेगा. जानकारी हो कि सोमवार की दोपहर चार मिनट में तीन अपराधियों ने पिस्टल व चाकू के बल पर बैंक से 10.62 लाख रुपये लूट लिये. लूट के बाद ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर बैंक पहुंचे और उन्होंने एसआइटी व थाना को आवश्यक निर्देश दिया.

घनी आबादी के बीच बैंक में लूट से सहमे लोग

गायघाट में लूट के दूसरे दिन मंगलवार को बैंक शाखा तो खुली, लेकिन एक भी ग्राहक बैंक नहीं पहुंचा. बैंक के वरीय पदाधिकारियों ने बैंक में मामले की छानबीन की. वहीं लूट की घटना से ग्रामीण भी सहमे नजर आये. व्यस्ततम सड़क के किनारे बैंक अवस्थित है और चारों तरफ सघन आबादी है. बावजूद बैंक में लूट की घटना को मात्र तीन युवकों ने अंजाम दिया और एक ही बाइक से आये और लूटपाट कर आम आदमी के बीच से निकल गये. लूट के बाद बैंक का सायरन भी बजता रहा. लेकिन ग्रामीण व राहगीर ने भी ध्यान नहीं दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चौकीदार की लापरवाही बता रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का इस संबंध में कहना था कि अलर्ट सायरन बराबर ही बज जाता है, जिस कारण इसे लेकर कोई जागरूक नहीं है. वहीं कुछ ग्रामीण बैंक में प्रतिनियुक्त चौकीदार की भी लापरवाही बता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चौकीदार मोबाइल में मशगुल था. अपराधी मुंह ढ़के बैंक में घुस गए लेकिन चौकीदार को पता नहीं चल सका.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले अलग राह पकड़ेंगे चिराग! NDA सरकार पर लगातार उठा रहे सवाल 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version