UP Election 2022: लखनऊ में मुकेश सहनी का दावा- डॉ. संजय निषाद झूठे, आरक्षण पर खामोश रहना पड़ेगा भारी

मुकेश सहनी ने बताया कि 26 दिसंबर को लखनऊ से पार्टी की प्रचार यात्रा शुरू होगी. 27 से 29 दिसंबर तक प्रांतीय बैठक होगी. 27 को पूर्वांचल, 28 को अवध-बुंदेलखंड और 29 दिसंबर को पश्चिम प्रदेश की सभी चिन्हित विधानसभा सीटों से जुड़ी चर्चा करते हुए कैंडिडेट्स के नामों पर विचार किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2021 6:50 PM
feature

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने तैयारियों को तेज कर दिया है. लखनऊ में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. वीआईपी के संस्थापक और बिहार में कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी ने 26 दिसंबर से प्रचार यात्रा शुरू करने की बात कही. उन्होंने बताया कि हम लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं. पार्टी 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मुकेश सहनी ने बताया कि 26 दिसंबर को लखनऊ से पार्टी की प्रचार यात्रा शुरू होगी. 27 से 29 दिसंबर तक प्रांतीय बैठक होगी. 27 को पूर्वांचल, 28 को अवध-बुंदेलखंड और 29 दिसंबर को पश्चिम प्रदेश की सभी चिन्हित विधानसभा सीटों से जुड़ी चर्चा करते हुए कैंडिडेट्स के नामों पर विचार किया जाएगा. 30 दिसंबर को 165 विधानसभा के लिए प्रचार प्रभारी को रवावा किया जाएगा. प्रचार प्रभारी को नई मोटरसाइकिल और प्रचार किट भी दी जाएगी. प्रचार प्रभारी सभी 165 विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे.

मुकेश सहनी ने कहा वीआईपी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए वेबसाइट बनाई है. जिस पर इच्छुक कैंडिडेट फॉर्म भरकर दावेदारी पेश कर सकते हैं. सवालों के जवाब में मुकेश सहनी ने कहा कि 17 दिसंबर को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और बीजेपी की लखनऊ में संयुक्त रैली से साबित हो गया है कि वो उनके परिवार की पार्टी है. संजय निषाद ने समाज के लिए कुछ नहीं किया है. वो निषाद समाज को ठग रहे हैं. वो निषादों के साथ छल करके उनका वोट लेते रहे हैं.

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दावा किया कि 17 दिसंबर को लखनऊ में निषाद रैली से साफ हो गया है कि निषाद वीआईपी के साथ हैं. निषादों को आरक्षण का भरोसा देकर लखनऊ रैली में बुलाया गया. लेकिन, रैली में किसी ने भी आरक्षण के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. उनके मुंह से आरक्षण का तक नहीं निकला. इसका आने वाले समय में निषाद समाज जवाब देगी. इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, उमेश सहनी, वीरू सहनी समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.

Also Read: ‘समाज की आड़ में परिवार का विकास कर रहे संजय निषाद’, मुकेश सहनी का Nishad Party पर बड़ा हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version