Home Badi Khabar बोचहां में वोटरों ने दिखाया उत्साह, 60 % मतदान, 2020 की तुलना में 5.19 प्रतिशत कम हुई वोटिंग

बोचहां में वोटरों ने दिखाया उत्साह, 60 % मतदान, 2020 की तुलना में 5.19 प्रतिशत कम हुई वोटिंग

0
बोचहां में वोटरों ने दिखाया उत्साह, 60 % मतदान, 2020 की तुलना में 5.19 प्रतिशत कम हुई वोटिंग

मुजफ्फरपुर. बोचहां उप चुनाव में मंगलवार को 60 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 13 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद कर दिया. काउंटिंग 16 अप्रैल को आरडीएस कॉलेज में होगी. पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इसबार करीब 5 प्रतिशत कम मतदान हुआ है.

एक युवक को गिरफ्तार

बीते चुनाव में 65.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, सुबह में वोटिंग धीमा था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत भी तेजी से बढ़ने लगा. 11 बजे तक 24.7 प्रतिशत और 3 बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. आंशिक मारपीट की घटना को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा. एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

कई जगहों से इवीएम खराबी की आई शिकायत

मतदान शुरू होने से पहले चार बूथ पर इवीएम खराबी की शिकायत मिली, हालांकि उस समय माॅकपोल ही हुआ था. वहीं मतदान शुरू होने के बाद बूथ संख्या 162, 76, 189, 81 इवीएम खराब होने की शिकायत मिली, जिसे तुरंत बदला गया. 176 बूथ से मतदान का लाइव वेबकास्टिंग कराया गया.

बोचहां में 350 बूथों पर हुए मतदान

बोचहां में 350 बूथ बनाए गये थे. इसमें 285 मुख्य और शेष सहायक बूथ थे. आज 3 कंट्रोल यूनिट, 2 बैलेट यूनिट और 2 VVPAT मॉक पोल के दौरान बदले गये हैं. 2 कंट्रोल यूनिट, 2 बैलेट यूनिट और 7 VVPAT मॉक पोल के पश्चात बदले गये हैं. इस दौरान मिली कुल 12 शिकायतों को निष्पादन किया गया.

13 उम्मीदवार हैं मैदान में

चुनाव मैदान में कुल 13 उम्मीदवार हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी, आरजेडी के अमर पासवान और वीआईपी की गीता कुमारी के बीच माना जा रहा है. एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था, जबकि तेजस्वी यादव ने आरजेडी की तरफ से चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी थी. सुबह 7 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान हुआ, जिसमें 59.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version