नये साल से पटना के पार्कों में घूमना हुआ महंगा, जानिए नई दरें…

इनमें शिवाजी पार्क कंकड़बाग, अमृत योजना जोगीपुर पार्क, शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स के लिए निर्धारित प्रवेश शुल्क में बदलाव किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2020 9:01 AM
an image

पटना. नये साल में पहली जनवरी से शहर के करीब पांच पार्कों के टिकट के दाम दोगुने हो जायेंगे. इसकी तैयारी कई दिनों से चल रही थी.

इनमें शिवाजी पार्क कंकड़बाग, अमृत योजना जोगीपुर पार्क, शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स के लिए निर्धारित प्रवेश शुल्क में बदलाव किये गये हैं.

वहीं कई पार्कों में नयी सुविधाओं के लिए नयी दर लागू की गयी है. बुधवार को पटना पार्क प्रमंडल के अधीनस्थ विभिन्न पार्कों में प्रवेश शुल्क एवं अन्य शुल्क बढ़ाये जायेंगे.

पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ शशिकांत ने बताया कि इस दर को राष्ट्रीय शुल्क निर्धारण समिति ने एप्रूव किया है.

पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ शशि कांत के मुताबिक शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क में अब मॉर्निंग वाकर को प्रतिदिन 5 रुपये देने होंगे. मासिक शुल्क 100, तिमाही ढाई सौ रुपए, अर्धवार्षिक शुल्क ₹500 और वार्षिक शुल्क ₹1000 देना होगा.

इसी तरह अमृत योजना पार्क में 1 जनवरी को प्रवेश के लिए 20 रुपये देने होंगे. बच्चों के लिए 1 जनवरी का प्रवेश शुल्क 10 रुपये होगा. इस पार्क में मासिक 200 त्रैमासिक पास के लिए 400, अर्धवार्षिक के लिए 600 और वार्षिक पास के लिए 1000 देने होंगे.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version