Gaya: चांदाचौरा रोड में बन रही एक बिल्डिंग की बाउंड्री बालू के दबाव में मंगलवार को करीब चार बजे गिर गयी. इसमें एक बच्ची की दब कर मौत हो गयी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतका की पहचान माड़नपुर मंगलागौरी की रहनेवाली प्रवेश दास की साढ़े छह वर्षीय बेटी अनुष्का कुमारी के रूप में की गयी है. घायल महिला बच्ची की मां 45 वर्षीय सोनामति देवी है. महिला का इलाज एएनएमएमसीएच के आइसीयू में चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत बहुत ही गंभीर है. इलाज में डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल रोड से लेकर अंदर तक रखा हुआ रहता है. इस रोड से आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है. ऐसी हालत शहर के विभिन्न रोड में है. नगर निगम की ओर से कार्रवाई नहीं किये जाने के चलते ही बेखौफ होकर रोड किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखे जाते हैं. विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मदद के लिए पहुंच गये. यहां से बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा गया है. महिला को पुलिस टीम भेज कर एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें